Crime News : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा शासन के मंशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं ईबर यूनिट को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों और इसके सम्बन्ध में खोजबीन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये है | जिसके अनुसार पुलिस प्रभारी , अधिकारी सभी गुप्तचरों के सहारे जानकारियां एकत्रित करने में जुट चुके है |
इसी कड़ी में दिनांक 03.10.2023 को थाना खरोरा पुलिस की टीम को सुचना मिली की एक व्यक्ति दो पहिया वहां में शराब लेकर कही जा रहा है | जिसके बाद पुलिस गुप्तचरों द्वारा बताये गये हुलिए के अनुसार व्यक्ति खोजबीन लग गयी | उसके कुछ समय पश्चात पुलिस टीम के सदस्यों ने वाहन एवं व्यक्ति को थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत आने वाले छडिया रोड स्थित चीर घर के पास रंगे हाथो पकड़ा जिसके पास रखे थैले से देशी शराब बरामद किया गया पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अक्षय बंजारे निवासी खरोरा रायपुर बताया | थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 673/23 धारा 34(2) के तहत आरोपी का जुर्म दर्ज किया गया है |