Breaking News : बलौदा बाजार के इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं जिसके अनुसार हिर्मी के एक बंद पड़े ढाबे में चोरी छिपे डुप्लिकेट शराब बनाई जा रही थी | जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर वहा पहुँची और फैक्ट्री का खुलासा किया | बंद ढाबे में बिहार से कर्मचारी बुलाकर नकली शराब बनवाई जा रही थी । पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं और बाकी वहाँ से भाग निकले | जाँच पड़ताल में 400 पौआ 8 पेटी शराब जब्त किया गया साथ ही भारी मात्रा में खाली बॉटल और ढक्कन समेत होलोग्राम भी बरामद हुए |
ऐसी घटनाओं से सभी लोगों के के अंदर यही सवाल उठता हैं की अगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने है चुनाव के दिनों के लिए क्या घूसखोरी के लिए तैयारी किया जा रहा था | जिन सवालो के जवाब के लिए पुलिस लगातार जाँच कर रही है |