Alert news गलत ढंग से लिखे नंबर प्लेट लगाकर चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान…

Alert news : रायपुर के यातायात अधिकारियो और कर्मचारियों के निर्देशनुसार यातायात नियमो के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करी जा रही है | साथ ही विधानसभा चुनाव होने वाला है जिसको देखते हुए वाहन चेकिंग ,वाहनों को बिना नंबर अस्पष्ट रूप से या गलत ढंग से नंबर लिखाकर एवं नंबर प्लेट में नंबर के अतिरिक्त पदनाम लिखकर उपयोग करते हुए वाहन चलाने वाले लोगो के विरुद्ध विगत तीन दिवस में ही 45 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई ।

अपील :- रायपुर पुलिस सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि अपने वाहन के नंबर प्लेट में निर्धारित रीति के अनुसार ही स्पष्ट नंबर अंकित करें । नंबर प्लेट में नंबर के अतिरिक्त कोई भी नाम पदनाम या आड़ा-तिरछा नंबर का उपयोग न करें ,ऐसा करते पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here