नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का हुआ लोकार्पण , जन जन तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना है लक्ष्य- विकास उपाध्याय…

रायपुर, 03 अक्टूबर 2023 : जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दीनदयाल उपाध्याय नगर में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण संसदीय सचिव विकास उपाध्याय द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर पालिक निगम रायपुर के समस्त पार्षद गण के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं समस्त नोडल अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे ।
लोकार्पण अवसर पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय जी ने कहा नवीन भवन की अरसे से आवश्यकता महसूस की जा रही थी। जिसे ध्यान में रखते हुए इसकी स्वीकृति के लिए प्रयास किया गया। आज इसका लोकार्पण किया गया है । स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन निर्माण होने से क्षेत्र वासियों को बेहतर चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलेगा और एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधाएं मिलने से लोगों इसका सीधा लाभ उठा सकेंगे।
प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राथमिकता के साथ जन जन तक पहुँचाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। क्षेत्र के नागरिकों लिए भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। बेहतर चिकित्सा व स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और हम हर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोत्तरी अब भी लगातार प्रयासरत है। नए मेडिकल कॉलेजों से लेकर गांवों में स्वास्थ्य केंद्र तक तैयार हो रहे हैं। इस भवन के निर्माण और लोकार्पण के बाद आशा है कि स्थानीय जनता को समुचित चिकित्सा उपलब्ध होगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी, ने जानकारी देते हुए बताया सीजीएमएससी के मार्गदर्शन में कोणार्क एजेंसी के द्वारा 61.96 लाख रुपए में भवन का निर्माण किया गया है । कार्यपालक अधिकारी निशांत सूर, सहायक अभियंता ऋषभ सिंह एवं अभियंता शशांक तिवारी के सुपरविजन में भवन का निर्माण किया गया है । इस भवन में ओपीडी की सुविधा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं शाम को 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक प्रदान की जाएगी । सैंपल कलेक्शन के लिए 10 से 1 बजे और शाम को 5 से 8 तक दिया जाएगा।
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शाम को 6 से 8 बजे तक रिपोर्ट प्राप्त की जा सकती है । नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में अंतः रोगी विभाग, बाह्य रोगी विभाग, दवा वितरण केंद्र, गर्भवती पंजीयन जांच एवं टीकाकरण, शिशु पंजीयन एवं टीकाकरण, रक्त जांच की सुविधा, प्रसव की सुविधा, एक्स-रे सुविधा, हमर लैब के माध्यम से जांच, परिवार नियोजन एवं परामर्श के साथ-साथ आपातकालीन सुविधा 24 घंटे 7 दिन उपलब्ध रहेगी कराई जाएगी। क्षेत्र में शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव को प्राथमिकता भी इस केंद्र के माध्यम से दी जाएगी ।
इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह, शैलेंद्र शर्मा, योगेश दीक्षित, वार्ड अध्यक्ष डीडी नगर नंदकुमार तिवारी, सुमित मोहन मिश्रा, छाया, शरद अग्रवाल, संदीप कटारिया, संदीप सिरमौर, मनीष ठाकुर, संजीव नायडू, सुशील अग्रवाल, शिरीष मिश्रा, प्रज्ञा सिंह, रणजीत सिंह, डॉ.आरती उपाध्याय, डॉ रामेश्वर सोनवानी, डॉ. उमाकांत, समर्थन संस्था के मनीष कुमार झा, डीडी नगर क्षेत्र की मितानिन एवं डॉ, प्रणव वर्मा के साथ समस्त जनप्रतिनिधियों, नागरिकों के साथ सीएमएचओ कार्यालय से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष मेजर वार, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक अशोक सिंह, अनुराग ठाकुर, शहरी डाटा मैनेजर अनुराधा तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी गजेन्द्र डोंगरे एवम शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर प्रणव वर्मा एवम समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here