Political News : प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय में सोशल साइड पर डिजिटल योद्धा एप लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने हेल्पलाइन नंबर डायल कर एप का शुभारम्भ किया।
इसके तहत सोशल साइड के माध्यम से कांग्रेस के भ्रष्टाचार और घोटालों को आम जनता तक पहुँचाया जायेगा साथ ही आम जनता से राय भी ली जाएगी। इस दौरान साव ने प्रधानमंत्री के जगदलपुर दौरे पर कांग्रेस द्वारा दिए गए बयान पर जमकर निशाना साधा।
नरेंद्र मोदी के जगदलपुर दौरे को ऐतिहासिक बताया
अरुण साव ने बीते मंगलवार को बस्तर बंद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जगदलपुर दौरे को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अफवाह फैलाकर षड़यंत्र पूर्वक बस्तर बंद कराया, इसके बावजूद लाखों की संख्या में बस्तर की जनता मोदी का अभिभाषण सुनने पहुंची।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा नगरनार स्टील प्लांट को केंद्र सरकार द्वारा निजी हाथों में सौपने का अफवाह फैलाया गया, जबकि मोदी ने सभा के दौरान साफ़ कहा कि नगरनार स्टील प्लांट बस्तर और छत्तीसगढ़ वासियों का है और हमेशा उनका ही रहेगा।
साव ने कहा कि मोदी ने नगरनार स्टील प्लांट का लोकार्पण किया, जिससे 50 हजार आदिवासियों को रोजगार मिलेगा साथ ही प्लांट के तहत सहायक उद्योग लगाने के बाद 1 लाख लोगों को रोजगार की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि शासकीय कार्यक्रम में भी कांग्रेस के कोई नेता नहीं पहुंचे। इससे साफ़ जाहिर होता है कि कांग्रेस की सोच बस्तरवासियों का हित नहीं चाहती।