Weather News : छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई से पहले एक बार फिर बारिश होने वाली है। प्रदेश के 50 फीसदी इलाकों में पानी बरसने की संभावना है। मौसम विभाग ने सोमवार 2 अक्टूबर को बिलासपुर संभाग के रायगढ़, कोरबा और जांजगीर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा 6 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी है। यहां मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। जिसमें सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, पेण्ड्रा, बिलासपुर और बलौदाबाजार जिले शामिल है।
बीते कल को इन जिलों में हुई बारिश
रविवार को बिलासपुर, जांजगीर, महासमुंद, कोरिया, रायगढ़, कोरिया, कोरबा, सरगुजा , बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी और गरियाबंद जिले में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई है। वहीं रायपुर में रविवार को धूप-छांव का मौसम बना रहा। शाम को कुछ जगहों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बाकी जगहों में उमस भरी गर्मी परेशान करती रही। राजनांदगांव में तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। यहां 32.5 डिग्री टेम्परेचर रहा।
क्या होता है ऑरेंज और यलो अलर्ट
जब भारी से अतिभारी या फिर सीमांत भारी बारिश की संभावना होती है तब ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है। मौसम से जुड़ी किसी भी तरह की आपदा से सतर्क रहने के लिए मौसम विभाग ये अलर्ट जारी करता है। यलो अलर्ट जारी करने का मतलब सतर्क रहने से है। हांलाकि ये खतरे को नहीं बताता लेकिन कभी भी मौसम खतरनाक हो सकता है। इसके लिए तैयार रहने के लिए मौसम विभाग ये अलर्ट जारी करता है।