Political News : सीएम भूपेश बघेल ने आत्मानंद स्कूल कोचिंग सेंटर योजना का वर्चुअली शुभारम्भ किया। इस योजना के तहत एलन इंस्टीट्यूट के साथ एमओयू किया गया, जिनके द्वारा 12 वी पास करने वाले विद्द्यार्थियों को निः शुल्क नीट और जेईई कीऑन लाइन कोचिंग दी जाएगी। इस दौरान सीएम भूपेश ने दिल्ली में पत्रकारों की गिरफ्तारी और जगदलपुर में मोदी द्वारा दिए गए बयान को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला।
बघेल ने दी आत्मानंद स्कूल कोचिंग सेंटर योजना की जानकारी
सीएम बघेल ने आत्मानंद स्कूल कोचिंग सेंटर योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एलन कोचिंग इंस्टीट्यूट के साथ एमओयू किया गया है। इसके तहत प्रदेश के 146 ब्लॉकों में छात्र – छात्राओं को नीट और जेईई की निः शुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसे रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और कोरबा के शहरी क्षेत्रों शुरू किया गया है। जहां 150 सेंटरों पर ऑन लाइन कोचिंग दिया जायेगा। इसके लिए 5 हजार छात्र – छात्रों ने एडमिशन भी ले लिया है। वही बघेल ने आने वाले समय में पीएससी और बाकी दूसरी परीक्षाओं के लिए भी इसी तरह की व्यवस्था करने की बात कही है।
निष्पक्ष पत्रकारों के घर पर छापेमारी
सीएम बघेल ने दिल्ली में आधे दर्जन से ज्यादा पत्रकारों की गिरफ्तारी पर कहा कि केंद्र सरकार डरी हुई है, इसलिए शासन से निष्पक्ष सवाल पूछने वाले पत्रकारों के घर पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। उन्होंने पत्रकारों की इस गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के पतन का समय आ गया है और इसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया है।
वनोपज की खरीदी केंद्र सरकार द्वारा खरीदने की बात
जगदलपुर की सभा में पीएम मोदी ने वनोपज की खरीदी केंद्र सरकार द्वारा खरीदने की बात कही थी, जिस पर सीएम बघेल ने मोदी को झूठा बताते हुए कहा कि जब केंद्र और छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार थी, तब 67 प्रकार का लघु वनोपज ख़रीदा जाता था, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही इसे बंद कर दिया गया। निति आयोग और भारत सरकार द्वारा कोदो और कुटकी का समर्थन मूल्य के साथ एमएसपी लागू करने के लिए कई बार पत्र लिखा गया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया, इसके बाद प्रदेश के सभी वनोपज को प्रदेश सरकार द्वारा ख़रीदा जा रहा है।
आईटी और ईडी द्वारा जेल भेज दिया जाना
पीएम की सभा में कांग्रेस नेताओ के नहीं पहुँचने वाले बयान पर बघेल ने कहा कि कांग्रेसियों द्वारा पीएम को कुछ बोलने पर आईटी और ईडी द्वारा उन्हें जेल भेज दिया जाता है, इसलिए उनकी सभा में कांग्रेसी जाने से डरते है। उन्होंने बस्तर बंद पर कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा नगरनार में स्टील प्लांट बनाने के लिए आदिवासियों की जमीन एनएमबीसी को दी गई थी, और उद्घाटन के पहले ही प्लांट को बेचने की बात की जा रही है। प्लांट का निजी करण ना हो इसके लिए भाजपा के ही पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी केंद्र को पत्र लिखा था, जिसे भी दरकिनार कर दिया गया।
15 साल और पांच साल के कार्यकाल की तुलना
वही बघेल ने मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ने वाले बयान पर कहा कि भाजपा प्रदेश में अपने 15 साल के कार्यकाल और कांग्रेस के पौने पांच साल के कार्यकाल की तुलना कर ले, किसके राज में अपराध का ग्राफ ज्यादा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में बस्तर में रोजाना गोली चलने और धमाकों की आवाज आती थी, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से गोलियों की आवाज तो दूर नक्सलवाद भी नजर नहीं आ रहा है।
पीएससी घोटाले के दोषियों को तत्काल जेल भेजने की बात
जगदलपुर में अपने संबोधन में मोदी ने प्रदेश में भाजपा की सरकार आने पर पीएससी घोटाले के दोषियों को तत्काल जेल भेजने की बात कही थी, जिस पर बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि रमन सिंह के कार्यकाल में पीएससी परीक्षाओं में कई गड़बड़ियां पाई गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि मोदी ने साल 2014 में धमतरी जिले का दौरा किया था, जहाँ उनके द्वारा चुनाव जितने पर 15 दिनों के अंदर झीरम घाटी के दोषियों को जेल भेजने की बात कही थी, लेकिन हमले में शामिल नक्सली गुड़सा उसेंडी और गणपति से एएनआइ की टीम ने पूछताछ तक नहीं की।