Modi’s Bastar tour : बस्तर बंद के बीच मोदी का जगदलपुर आगमन, भाजपा और कांग्रेस में घमासान …

Modi’s Bastar tour : बस्तर बंद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के जगदलपुर आ रहे है। जहां मोदी भाजपा के विजय संकल्प यात्रा में शामिल होकर सभा को संबोधित करेंगे साथ ही बस्तर वासियों को कई सौगातें देंगे। ऐसे में बस्तर बंद के बीच मोदी के जगदलपुर दौरे को लेकर भाजपा और कांग्रेस में घमासान मच गया है। दोनों ही पार्टियां एक – दूसरे पर बस्तर वासियों को ठगने का आरोप लगा रही है।
इसे भी पढ़े – CG NEWS : बस्तर संभाग के लोगो ने अच्छी बारिश करे लिए पहाड़ी पर देव भीमसेन के पत्थर को हिलाया…

मोदी विजय संकल्प यात्रा में शामिल होकर सभा को करेंगे सम्बोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को बस्तर बंद के बीच जगदलपुर में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा में शामिल होकर सभा को सम्बोधित करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं पूर्व केबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने बताया कि मोदी के इस दौरे पर बस्तर बंद का कोई असर नहीं होगा। भरी बारिश के दौरान भी जनता मोदी की सभा में बड़ी संख्या शामिल शामिल हुए और इस बार भी लोगों का हुजूम सभा स्थल में दिखाई देगा। वही उन्होंने बस्तर बंद को कांग्रेस की शाजिश बताते हुए कहा कि कांग्रेस पीएम मोदी के लगातार छत्तीसगढ़ दौरे और उनके सभा में उमड़ती भीड़ को देखकर घबरा गई है, इसलिए उन्होंने साजिश के तहत बस्तर बंद कराया है।

विकास उपाध्याय का राजेश मूणत के बयान पर पलटवार

वही कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने राजेश मूणत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बस्तर के आदिवासियों ने अपनी जमीन एनएमडीसी के नगरनार स्टील प्लांट को दी थी, ताकि उन्हें मुआवजा की जगह रोजगार मिल सके, लेकिन भाजपा सरकार आदिवासियों को मुआवजा देकर प्लांट का निजी करण कर रही है। ऐसे में भड़के आदिवासियों ने बस्तर बंद कराया है। उन्होंने मोदी के जगदलपुर दौरे को लेकर कहा कि चुनाव को कुछ ही महीने बचे है, इसलिए भाजपा के बड़े नेता बार – बार छत्तीसग़ढ का दौरा कर रहे है। इससे पहले कोरोना से लेकर कभी भी कोई भी भाजपा का नेता अपनी विधानसभा क्षेत्र को देखने तक नहीं निकला है | इसे भी पढ़े – Political News : कांग्रेस के विकासकार्यों को खोजने राजेश मूढ़त निकालेंगे दूरबीन यात्रा में…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here