International News : इंग्लैंड में भारतीय Embassy को घेरने की “साजिश” …

International News : विदेशो में खालिस्तानियों की भारत के खिलाफ गतिविधिया लगातार बढ़ते ही जा रही है। ब्रिटेन के स्कॉटलैंड के गुरुघर में भारतीयर दूतावास के अधिकारी के ऊपर हमले के बाद ,अब नया मामला इंग्लैंड के भारतीय उच्चायोग से आया है। जहाँ खलिस्तानी अपने झंडे लेके भारतीय दूतावास को घेरने पहुँच थे।
खालिस्तानी , भारतीय उच्चायोग को घेरने के लिए पहुंचे , जहाँ उन्होंने जमकर नारेबाजी कि और भारत के खिलाफ जहर उगला। बहरहाल पुलिस खलिस्तानी समर्थको कि गतिविधिओ को पहले से जानती थी , जिसके चलते सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गए थे और इसी के चलते पुलिस ने खालिस्तानियों को दूतावास से पहले ही रोक लिया था , जिसके बाद जमकर नारेबाजी हुई और खालिस्तानी वापस चले गए। आपको बता दे कि इससे पहले भी जब पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को हिरासत में लिया था तब भी खालिस्तानियों ने भारतीय दूतावास के बहार प्रदर्शन कर तिरंगे का अपमान किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here