Crime News : आज थाना कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अंग्रेजी शराब दुकान पास धारदार चाकू लेकर आम लोगो को आतंकित करते आरोपी परमानंद उर्फ छोटू साहू और पिता का नाम गोविंद राम साहू जिस युवक का उम्र 25 साल है जिसे गायत्री किराना स्टोर्स के पास गिरफ्तार किया गया | नहरपारा संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर में यह घटना हुआ उनके कब्जे से अवैध रूप से रखें 01 नग धारदार चाकू जप्त किया गया | थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 396/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।