Crime News : राजधानी रायपुर के पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल के द्वारा सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों ,थाना प्रभारियों को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी को रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में खोजबीन कर कार्यवाही करने का निर्देशित दिया गया है | जिसके बाद पुलिस कर्मचारी , प्रभारी जासूसों के जरिये सुचना एकत्रित करने में जुट चुके है |
पूरा मामला
जिसके बाद दिनांक 02.10.2023 को थाना खरोरा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम फरहदा शमशान घाट के पास खपरी रोड खाद गोदाम किनारे एक व्यक्ति अपने पास शराब रखा है तथा अवैध रूप से बिक्री कर रहा है। जिस पर थाना खरोरा पुलिस की टीम द्वारा तुरन्त एक्शन लेते हुए वहाँ पहुँचकर उसे गिरफतार कर लिया गया | पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अनिल उर्फ देवेन्द्र दीवान निवासी ग्राम फरहदा खरोरा बताया | उसके पास रखे बोरी से शराब बरामद किया गया उसमे लगभग 52 पौवा अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत 5720/-रूपये एवं शराब बिक्री रकम 9080/- रूपये जुमला कीमती 14,800/- रूपये जप्त किया गया | अपराध क्रमांक 671/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ कार्यवाही किया जायेगा |