CG news : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब स्टेशन में मिलेगी फ्री हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा…

CG news
CG news
CG news : राजनांदगांव। रेलवे स्टेशनों में यात्रियों को फ्री हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 203 रेलवे स्टेशन वाई फाई सिस्टम से लैस है जहां यात्री इसका इस्तेमाल कर रहें है। यात्री अपनी ट्रेनों का इंतजार करते समय अपने पेमेंट्स के लेनदेन, जरूरी बिलों के भुगतान, टिकट बुकिंग के साथ कई काम अपने स्मार्ट मोबाईल फोन या लैपटॉप से निपटा लेते है।
Free internet will be available in the station
Free internet will be available in the station
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 213 रेलवे स्टेशनों को फ्री हाई स्पीड वाई-फाई की सुविधा से लैस कर दिया गया है। बिलासपुर मंडल के 82, रायपुर मंडल के 30 और नागपुर मंडल के 91 रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा है। .यात्रिओं को आधे घंटे मुफ्त में हाई स्पीड फ्री वाई फाई सुविधा दी जा रहा है।

ऐसे कर सकते है फोन में कनेक्ट

पहले मोबाइल पर वाईफाई सेटिंग खोलना है। इसके बाद उपलब्ध नेटवर्क सर्च करना है । फिर रेलवायर नेटवर्क सिलेक्ट करना है तथा ब्राउजर में रेल वेयर डॉट को डॉट इन वेबपेज ओपन करना है। इसके बाद 10 नंबर का मोबाइल नंबर दर्ज करना है। इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है। रेलवायर को कनेक्ट करने पासवर्ड के रूप में इस ओटीपी का उपयोग करना है । इसके बाद मोबाइल रेलवायर से जुड़कर इंटरनेट सेवा का उपयोग किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here