CG NEWS : गायों पर हमला, क्या करेगी पुलिस ? जानिए पूरी घटना…

CG NEWS : बेमेतरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने 20 गायों पर हमला कर दिया है जिसमें कि दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 4 से 6 गाये गंभीर रूप से घायल हैं। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैला हुआ है।

पूरा मामला

दरअसल, साजा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पतोरा -डगनिया के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने लगभग 20 गायों के पैर कमर व पसलियां पर हमला किया है जिसके चलते वह टूट गई और गंभीर हालत में सड़क के किनारे पड़ी थी। सुबह जब गांव के लोगों ने देखा तो वह आक्रोषित हो गए। साथ ही उनका कहना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात में बाहर से लाकर गाय को मार कर यहां छोड़ दिया है वही पुलिस प्रशासन मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। आपको बता दें कि यह क्षेत्र छत्तीसगढ़ के पशुपालन मंत्री रविंद्र चौबे का विधानसभा क्षेत्र है जहां पर इस प्रकार की घटना घटी है, घायल गायों को इलाज के लिए थानखमरिया के गौशाला ले जाया गया है, और फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह एक्सीडेंट है या जानबूझकर किसी ने गायों की हत्या करने का प्रयास किया है वही इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ जांच में जुटी है।
इसे भी पढ़े – एक्सिस बैंक में हुई 5 करोड़ की डकैती , मैनेजर पर जानलेवा हमला…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here