Breaking News : प्रदेश में आये दिन शराबबंदी की मांग तेज़ हो रही है। इसी कड़ी में 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के मौके पर रायपुर के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गाँधी जी की मूर्ति के पास नशा मुक्ति अभियान समिति ने नशाबंदी सत्याग्रह किया। इस दौरान समिति के लोगों ने प्रदेश सरकार से शराबबंदी करने और सभी प्रकार के नशीले पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है।
नशा छोड़ो युवा जोड़ो” नशा मुक्ति अभियान
नशामुक्ति अभियान समिति के द्वारा 2 जुलाई से शहर भर में ‘नशा छोड़ो युवा जोड़ो” नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। वही 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के अवसर पर समिति के लोगों ने गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह कर प्रदेश में शराब सहित सभी नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग शासन से की।
इस दौरान समिति के संयोजक भगवानु नायक ने बताया कि पिछले तीन महीने से शहर भर के झुग्गी बस्तियों में अभियान चलाया जा रहा है, जिसका समापन 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के अवसर पर किया जाना था, लेकिन इस अभियान को बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन मिलने के चलते अब इसे अनिश्चित कालीन कर दिया गया है।
इसे भी पढ़े – CG NEWS: 2 जुलाई से गाँधी जयंती तक चलाया जायेगा नशामुक्ति अभियान