Political News : भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं पूर्व केबिनेट मंत्री राजेश मूढ़त ने कांग्रेस के भरोसे का सम्मलेन और भरोसा यात्रा को लेकर विरोध जताया है। इसी कड़ी में राजेश मूढ़त ने 3 अक्टूबर से राजधानी रायपुर में दूरबीन लेकर कांग्रेस के विकास कार्यों की खोज पर निकलने का फैसला किया है। इस अभियान की शुरुआत रायपुर पश्चिम विधानसभा से महात्मा गाँधी की प्रतिमा के सामने कांग्रेस की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना कर की जाएगी।
राजेश मूढत ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भूपेश सरकार द्वारा राजधानी रायपुर के विकास कार्यों में 36 सौ करोड़ रुपये खर्च करने का दावा किया गया है। इन विकास कार्यों को देखने भाजपाई शहर भर में दूरबीन लेकर जांच – पड़ताल करेंगे। मूढ़त का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने अपने पौने पांच साल के कार्यकाल में पाइप लाइन बिछाने के नाम पर केवल शहर भर में गड्ढा खोदने का काम की है। इसके अलावा भूपेश सरकार का नाम भ्रष्टाचार और घोटाले के मामले में इतिहास में दर्ज हो चूका है। कांग्रेस लगातार भूपेश है तो भरोसा है, भरोसे का सम्मलेन और भरोसा यात्रा निकाल रही है, लेकिन सच जनता के सामने है और जनता इसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को देगी।