Gandhi Jayanti : आज पूरा देश गाँधी जयंती मना रहा है जिसे अहिंसा दिवस के रूप में भी जाना जाता है। गाँधी जयंती के साथ साथ आज लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती भी है। इस दिन के अवसर पर देश के नेता राजघाट और विजयघाट पहुंचकर गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती एक ही दिन
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट और विजयघाट पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसी दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित किए साथ ही, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजघाट में बापू को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा इसके एक दिन पहले 1 अक्टूबर को देशभर में स्वच्छता ही सेवा अभियान मनाया गया जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिटनेस ट्रेनर अंकित बैयनपुरिया के साथ श्रमदान किया जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमे वे स्वच्छ और स्वस्थ भारत का संदेश दे रहे थे।