CG Crime News: पुलिस ने 5 किलोग्राम गांजा के साथ 2 अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सुचना प्राप्त हुई कि नेहरू नगर स्थित चांदनी चौक पास 2 व्यक्ति अपने पास गांजा रखें है और उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहेे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू ने थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विनीत दुबे को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए।
CG Crime News : जिस पर थाना कोतवाली पुलिस की टीम ने उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम भोले विश्वकर्मा एवं पप्पू विश्वकर्मा निवासी शहडोल मध्यप्रदेश का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनेके पास रखें बैग की तलाशी लिया गया जिसमे गांजा पाया गया। जिस पर दोनों आरोपियोें को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 किलोग्राम गांजा जप्त किया जिसकी कीमती लगभग 50,000 रूपये है। इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।