Breaking News : झांकी की आड़ में वारदात को अंजाम देने पहुंचे 52 बदमाश गिरफ्तार …

Breaking News : राजधानी रायपुर में गणेश झांकी और प्रतिमा विसर्जन के दौरान चाकू, छुरी और कैंची सहित अन्य धारदार हथियारों के साथ पुलिस ने 52 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही झांकी में खलल डालने वाले 29 बदमाशों को भी पकड़ा गया है। दोनों ही मामलों में पकडे गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट और प्रतिबंधनात्मक धाराओं के तथ कार्रवाई की है।
झांकी के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में हथियार ले कर घूम रहे 52 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। झांकी में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट के पुलिसकर्मियों और अफसरों की 12 संयुक्त टीम बनाई गई थी। जिनके द्वारा सभी मुख्य चौक – चौराहों और संवेदनशील क्षेत्रों में पैनी नजर राखी गई थी। वही वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे सभी बदमाशों को धारदार हथियारों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिआफ़ आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
इसे भी पढ़े – CG News : रायपुर में 30 सितंबर को निकलेगी गणेश झांकी …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here