Upcoming elections : पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, बिलासपुर में परिवर्तन यात्रा का करेंगे समापन…

Upcoming elections : विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे है। इसी कड़ी में मोदी परिवर्तन यात्रा के समापन अवसर पर 30 सितम्बर को राजधानी रायपुर के माना विमानतल पहुंचेंगे, जहां से वे बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। इस दौरान मोदी परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे। साथ ही सभा के माध्यम से कार्यकर्ताओं और आम जनता को संबोधित करेंगे।
पूरा विवरण 
पीएम नरेंद्र मोदी 30 सितम्बर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। मोदी सुबह 11:45 बजे दिल्ली से विशेष विमान से रायपुर के लिए रवाना होंगे और दोपहर 1:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे। यहां एयरपोर्ट पर भाजपा के दिग्गज नेता उनका स्वागत करेंगे। जिसके बाद वे दोपहर 2:20 बजे सेना के हेलीकॉप्टर से बिलासपुर जाएंगे। बिलासपुर पहुंचने के बाद पीएम मोदी साइंस कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित करेंगे और भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे। मोदी दोपहर 3:45 तक मंच पर रहेंगे और इसके बाद दोपहर 3:50 बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। रायपुर पहुंचने के बाद पीएम मोदी शाम 4:50 को विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।\
इसे भी पढ़े – रायगढ़ जिले के दौरे पर पहुँचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर किया गया आत्मीय स्वागत…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here