Political News : अरविन्द नेताम ने किया नई पार्टी का एलान, सीएम भूपेश के खिलाफ उतरेंगे प्रत्याशी …

Political News : कांग्रेस के पूर्व और वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविन्द नेताम ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी नई पार्टी “हमर राज” का एलान कर दिया है। चुनाव निर्वाचन आयोग से पार्टी के लिए सहमति मिलते ही नेताम ने छत्तीसगढ़ की 50 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का दावा किया है। साथ ही भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्हें आदिवासी विरोधी बताया है।

इसे भी पढ़े – संभागायुक्त डॉ अलंग ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर की महत्वपूर्ण बैठक ,नशीले पदार्थों की आवाजाही भी रुकेगी…

अरविन्द नेताम का बयान 
हमर राज पार्टी के संयोजक अरविन्द नेताम ने बताया कि अंग्रेजों के शासन काल में आदिवासियों पर जो अत्याचार किया गया, वही भाजपा और कांग्रेस के राज में भी किया जा रहा है। आदिवासियों को दिए जाने वाले 32 फीसदी आरक्षण को सालों से रोक कर रखा गया है।
इसके साथ ही बस्तर में हुए आदिवासियों के फर्जी एनकाउंटर मामले की रिपोर्ट आ जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में उन्हें आदिवासियों के साथ मिलकर खुद ही पार्टी बनाना पड़ा। नेताम ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की दावेदारी को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों में 30 सीट आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है और 20 विधानसभा सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है, जिसमें हमर राज पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी। वही उन्होंने सीएम भूपेश बघेल के पाटन विधानसभा क्षेत्र में भी अपने प्रत्याशी उतारने की ओर इशारा किया है।
इसे भी पढ़े – CG Politics News: अरविन्द नेताम के स्तीफे को लेकर बीजेपी के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने दिया बयान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here