Nuakhai Festival : छत्तीसगढ़ उत्कल गांडा महिला मंच द्वारा 1 अक्टूबर को सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए नुआखाई महोत्सव रखा गया है। राजधानी रायपुर के शाहिद स्मारक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में संबलपुर के रॉक स्टार रुक्कू सोनी और कॉमेडियन जोगेश जोजो शिरकत करेंगे। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, सीएम भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
Nuakhai Festival : उत्कल गांडा महिला महामंच द्वारा आयोजित इस नुआखाई के समारोह में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जायेंगे । इस अवसर पर समाज में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा । साथ ही कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले बच्चों को भी पुरुष्कृत किया जाएगा। मंच की अध्यक्ष सावित्री जगत ने बताया कि प्रदेश में उत्कल भाषियों की आबादी लगभग 20 लाख है, इसके बावजूद एकता के अभाव में समाज बिखरा हुआ है। वही समारोह के माध्यम से पिछले 10 साल से सामाजिक लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ।