Mallikarjun Kharge cg visit : छत्तीसगढ़ में चौथी बार आएंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में होंगे शामिल

Mallikarjun Kharge cg visit : रायगढ़। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। रायगढ़ के कोड़ातराई में 4 अक्टूबर को ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। जहां आमसभा को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सामग्री और प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा कई विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा आनी बाकी है। कलेक्टर ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने मंच, बैठक व्यवस्था, हेलीपैड, पार्किंग, ट्रैफिक रूट प्लान और लॉ एण्ड आर्डर को लेकर विस्तार से चर्चा की। जिम्मेदारों को दिशा-निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here