CG Fraud News : रायपुर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में मकान बेचने का झांसा देकर 11 लाख 75 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। मामला अमलीडीह के पीयूष कॉलोनी का है, जहां रहने वाले अमृत भार्गव से प्रताप सचदेव नाम के व्यक्ति ने मकान बेचने के नाम पर 11 लाख 75 हजार रुपये ले लिए।
वही काफी समय बीत जाने के बाद भी आरोपी द्वारा प्रार्थी के नाम पर मकान की रजिस्ट्री नहीं कराया गया। जिसके बाद प्रार्थी ने राजेंद्र नगर थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुट गई है।