Upcoming elections : छत्तीसगढ़ में चुनाव नज़दीक आते जा रहे है। ऐसे में आये दिन प्रदेश में केंद्रीय नेताओ के दौरे देखने को मिल रहे है। जहाँ कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी , प्रियंका गांधी और मलिका अर्जुन खड़गे प्रदेश का दौरा कर रहे है वही भाजपा की परिवर्तन यात्रा में दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा ले रहे है और अब प्रधानमंत्री मोदी भी कल बिलासपुर में सभा को सम्बोधित करेंगे जिसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है।
नारायण चंदेल का बयान
प्रधानमंत्री मोदी के सभा को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा की मोदी की कल की सभा ऐतिहासिक होगी। बरसते पानी में भी लाखो की संख्या में लोग इस सभा में शामिल होंगे। इसके अलावा अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ हुई बैठक के बार में उन्होंने बताते हुए कहा की गुरूवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में अहम बैठक हुई जिसमे शाह और नड्डा ने 14 से 15 दिन तक चली परिवर्तन यात्रा की शमीक्षा की।
नारायण चंदेल के बयान पर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का पलटवार
इस परिवर्तन यात्रा में हमने कांग्रेस का असली चेहरा उजागर करने का काम किया है। भाजपा की दूसरी लिस्ट के सवाल पर चंदेल ने कहा की अभी हम मोदीजी की सभा की तैयारी जोरो शोरो से कर रहे है जल्द ही दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। वही नारायण चंदेल के बयान पर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने पलटवार करते हुए कहा की आनंद लेंगे गदर का भी, फिल्म का तो सभी ने मजा लिया |