T-Series: टी-सीरीज ने इतने मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

T-Series : भूषण कुमार के नेतृत्व वाली टी-सीरीज़ संगीत की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी है। अपनी उपलब्धियों में टी-सीरीज ने एक और उपलब्धि जोड़ ली है। प्रसिद्ध संगीत लेबल और फिल्म स्टूडियो ने यूट्यूब पर 250 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर पार कर लिए हैं। सभी भारतीयों के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि देश का एक यूट्यूब चैनल इतने सब्सक्राइबर पाने वाला दुनिया का पहला यूट्यूब चैनल है।
टी-सीरीज
टी-सीरीज
चैनल की सफलता पर क्या बोले भूषण कुमार

T-Series: कई भाषाओं के साथ टी-सीरीज नेटवर्क के कुल 29 चैनल शामिल हैं। जिनके कुल सब्सक्राइबर्स 497 मिलियन से ज्यादा और 1.61 ट्रिलियन से अधिक बार देखा गया है। टी-सीरीज के अध्यक्ष और निदेशक भूषण कुमार ने कहा, ‘हम अपने वैश्विक दर्शकों के निरंतर समर्थन और प्यार के लिए वास्तव में विनम्र और बेहद आभारी हैं। 250 मिलियन ग्राहकों को पार करना सिर्फ एक संख्या नहीं है, यह एक प्रतिबिंब है। हमने लाखों दिलों को छुआ है।’

‘हम आगे की यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित हैं’
T-Series: भूषण कुमार ने आगे कहा, ‘हमें गर्व है कि विश्व स्तर पर सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल भारतीय मूल का है। टी-सीरीज हमेशा संगीत और मनोरंजन में सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रतिबद्ध रही है, और यह उपलब्धि हमारे मिशन के लिए स्पष्ट है। हम आगे की यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित हैं।’
Jawan Biggest Blockbuster: ‘जवान’ ने ‘गदर 2’ को नंबर वन की कुर्सी से हटाया, सिर्फ हिंदी में कमा लिए इतने करोड़
11 जुलाई 1983 को हुई थी स्थापना
T-Series: टी-सीरीज़ संगीत वीडियो बनाने, उभरती प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने और लगातार वैश्विक दर्शकों को आकर्षित करने की प्रतिबद्धता से स्पष्ट हुई है। चैनल पर लगातार सब्सक्राइबर्स के बढ़ते परिवार के साथ टी-सीरीज नए मानक और रुझान स्थापित करना जारी रखती है। टी-सीरीज की स्थापना 11 जुलाई 1983 को गुलशन कुमार ने की थी। टी-सीरीज एक म्यूजिक लेबल के रूप में सबसे ज्यादा जाना जाता है। बता दें कि टी-सीरीज की वृद्धि का श्रेय भारत के बाहर इसके बढ़ते दर्शकों को भी दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here