Sanjeevani employees strike : संजीवनी 108 और 102 कर्मचारी संघ अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 9 दिनों से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। कर्मचारियों का आरोप है कि ठेका कम्पनी द्वारा पिछले 10 सालों से अपनी सेवा देने वाले लोगों को काम से निकाला जा रहा है, वही नया भर्ती प्रक्रिया निकालकर नव सिखिये कर्मचारियों से पैसे लेकर उनकी भर्ती की जा रही है। ऐसे में उनकी मांगे पूरी नहीं होने पर उन्होंने सीएम हॉउस का घेराव करने की चेतावनी दी है।
ठेका प्रथा खत्म करने की कर रहे हैं मांग
Sanjeevani employees strike: संजीवनी कर्मचारी पिछले 9 दिनों से ठेका प्रथा ख़त्म कर उन्हें वापस काम पर बुलाने की मांग करते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। इस दौरान उन्होंने ठेका प्रथा समाप्त करने की मांग करते हुए सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा 102 एम्बुलेंस का उद्घाटन किया गया, जिसमें पायलट ड्रायवर द्वारा ही एम्बुलेंस चलाने का प्रावधान रखा गया है, जबकि एम्बुलेंस में ईएमटी कर्मचारियों का रहना अनिवार्य होता है, ऐसे में गर्भवती महिला और शिशु के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। साथ ही भूपेश बघेल पर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2018 के चुनाव में ठेका प्रथा ख़त्म करने का वादा करते हुए उनसे वोट माँगा गया, लेकिन कांग्रेस की सरकार को बने साढ़े 4 साल बीत जाने के बाद भी वादा नहीं निभाया गया।