CG News : राजधानी रायपुर में हर साल की तरह इस बार भी 30 सितंबर को धूमधाम से भगवान गणेश की झांकी निकाली जाएगी। इस बार 50 से ज्यादा झांकियां लोगो के आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस दौरान भगवान लोग के विभिन्न रूपों का दर्शन कर सकेंगे।
झांकी के लिए तय किया गया रुट
झांकी के लिए समिति के संयोजक द्वारा रुट तय कर लिया गया है । इस बार भी गुढियारी, कालीबाड़ी, राठौर चौक और रामसागरपारा की भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेगी। वही सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने 700 पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। इस दौरान चेकिंग प्वाइंट लगाकर आने – जाने वालों की सघन जांच की जायेगी।