CG NEWS : राजधानी रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र में हुए 5 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप के मामले में भाजपा महिला मोर्चा ने धरसींवा थाना का घेराव कर दिया। जहां सीएम भूपेश बघेल और गृह मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की गई। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा और महिला पुलिस बल के बीच जमकर झड़प हुई।
पूरा मामला
बीती रोज धरसींवा थाना क्षेत्र के तरपोंगी गाँव में घर के बाहर खेल रही एक 5 साल की मासूम बच्ची के साथ 14 साल के एक नाबालिग ने अनाचार की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर में इस घटना का विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा के नेतृत्व में महिलाओं ने धरसींवा थाना का घेराव कर दिया। साथ ही थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की भी मांग की। वही सीएम भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए अपने पद से स्तीफा देने की मांग की। इस दौरान महिला मोर्चा और महिला पुलिस बल के बीच जमकर झड़प देखने मिली।
इसे भी पढ़े –CG NEWS: गृहमंत्री की गाड़ी पर एक नाबालिग ने किया हमला, जानें क्या है पुरा मामला…