Today Special : इस्लाम धर्म के सभी त्योहारों में से एक खास त्योहार है ईद-ए- मिलाद-उल-नबी। यह त्योहार खुशियों का पर्व माना जाता है। बता दे कि इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-अल-अव्वल की 12वीं तारीख को यह त्योहार मनाया जाता है, पूरे हिंदुस्तान में आज यानि 28 सितम्बर को ईद मिलाद-उन-नबी मनाई जा रही है। बता दें पैगंबर मुहम्मद साहब की जन्मतिथि को ‘मिलाद’ कहा जाता है, जोकि अरबी से लिया गया है और इसका हिंदी अर्थ ‘जन्म’ से होता है. इस तरह से ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर्व का मतलब ‘पैगंबर हजरत मुहम्मद’ के जन्म से है।
इसे भी पढ़े – CG NEWS: धारदार चाकू के साथ आरोपी शेख आलम गिरफ्तार
ईद-मिलाद-उन-नबी उत्सव की शुरुवात
छत्तीसगढ़ के रायपुर में ईद-मिलाद-उन-नबी का जलसा पिछले 100 सालों से मनाया जा रहा है। इस जलसे और जुलूस की शुरुआत करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना हामिद अली फारूकी थे , हामिद ने अपने साथियों के साथ मिलकर इसकी शुरुआत की थी। यह जुलुश शहर के अलग-अलग स्थान से जुलूस निकलते हैं।बता दे कि रायपुर में अलग-अलग इलाकों से निकलने वाले जुलूस बैजनाथ मदरसा चौक में एकत्र होंगे।
इसे भी पढ़े – छत्तीसगढ़ के गुमनाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर रही BJP