Political News : छत्तीसगढ़ प्रदेश में जल्द ही चुनाव होने वाले है, जिसके चलते आरोप और प्रति – आरोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने सरकार के ऊपर तंज कस्ते हुए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना को छलावा कहा है और साथ ही जनता का भूपेश सरकार के ऊपर से भरोसा उठने का भी दावा किया है।
इसे भी पढ़े – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बीजापुर दौरे पर, 457 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात…
श्रमिक पेंशन सहायता योजना की शुभारंभ , जिस पर प्रेमप्रकाश पांडेय का बयान
सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का आज शुभारंभ किया जिसके बाद भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री रहे प्रेमप्रकाश पांडेय ने इस योजना को छलावा बताते हुए कहा की योजना में ये शर्त रखी गई है की मजदुर का 10 साल का रजिस्ट्रेशन होना जरुरी है , जो की असंभव है क्यूंकि कंस्ट्रक्शन का काम साल या फिर 6 महीने ही चलता है जिसके लिए मजदुर रजिस्ट्रेशन करता है उसके बाद वो कही और काम करने चला जाता है।
कई बार तो मजदुर को काम के लिए प्रदेश से बहार भी जाना पड़ता है ऐसे में किसी भी मजदुर का रजिस्ट्रेशन 10 साल का नही हो सकता है। साथ ही उन्होंने भरोसा सम्मेलन कार्यक्रम पर भी तंज कस्ते हुए कहा की जनता का भरोसा इस सरकार से उठ चूका है , ये सरकार जितना बम्बू – तम्बू गाड़ने की कोशिश कर ले आने वाले समय में जनता इसे उखड के फेकने वाली है।
इसे भी पढ़े – Political News : भरोसे का सम्मेलन में भाजपा पर जमकर बरसे CM भूपेश बघेल…