MOTO GP 2023 : भारत में पहली बार हुआ आयोजन ,विजेता बने राइडर मार्को बेजेची …

 MOTO GP 2023 : भारत में पहली बार मोटो जीपी का आयोजन हुआ और यह आयोजन 22-24, September तक चला। बता दे की आयोजन उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में हुआ जिसमे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनके साथ केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे |
खेल के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोटो जीपी भारत-2023 के विजेता इटैलियन राइडर मार्को बेजेची को ट्रॉफी दी | इस मौके पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “मोटो जीपी का भारत में एक सफल आयोजन होना बहुत कुछ कहता है – भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल उत्पादक भी है | वही दुनिया में सबसे ज्यादा बाइक भारत में बनाई जाती है

इसे भी पढ़े – Auto Sale In July: पिछले महीने सभी वाहनों की बिक्री में 10 फीसदी बढ़ोतरी हुई, फाडा ने जारी किए आंकड़े

योगी सरकार ने की थी बड़ी तैयारी
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में बीते शुक्रवार से बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में मोटो जीपी भारत का आयोजन हुआ था। इसे लेकर योगी सरकार ने बड़ी तैयारी की थी। इसके जरिए योगी सरकार प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश की संभावनाएं तलाश रही है। भारत में पहली बार आयोजित मोटो जीपी में हिस्सा ले रहे चालकों ने गुरुवार को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा लिया था।
रविवार को हुआ फाइनल रेस का आयोजन
कार्यक्रम में रेडबुल, शेल, बी-विन, बीएमडब्ल्यू, ओकले, मॉन्सटर, मोटुल, टिसॉट, रेपसॉल, पोलिनी, गो प्रो, होंडा, मिशेलिन, एमेजॉन, डीएचएल और पेट्रोनॉस जैसी 275 दिग्गज कंपनियों ने किसी न किसी रूप में भाग ली। यह खेल टू व्हीलर्स इंडस्ट्री को रिप्रजेंट करता है और भारत के साथ एशिया के अधिकांश हिस्सों में इसकी मजबूत स्थिति है। रविवार को वॉर्म-अप के बाद तीनों कैटेगरीज (मोटो-3, मोटो-2 और मोटो जीपी) का फाइनल रेस का आयोजन हुआ।
मार्को बेज़ेची ने की ट्रैक की तारीफ
मूनी VR46 रेसिंग टीम (डुकाटी) के राइडर इटली के मार्को बेज़ेची के लिए सीजन की यह दूसरी जीत है। फैंस के साथ-साथ वह यहां के ट्रैक से भी काफी प्रभावित दिखे। उन्होंने इसकी जमकर तारीफ करते हुए कहा कि यह एक ऐसा ट्रैक है जब मैंने इस पर बाइक राइड किया तो मुझे ये काफी पसंद आया। कुल मिलाकर यह मेरे लिए अच्छा रहा। शारीरिक रूप से मुझे सिर के साथ बेहतर महसूस हुआ, इसलिए दिशा बदलने में कोई समस्या नहीं थी, जैसा कि मिज़ानो में हुआ था।

इसे भी पढ़े – Raipur News: नवा रायपुर मे स्टंटबाजी करने वालों पर कार्रवाई, 6 बाइक राइडर पर पुलिस ने दर्ज की FIR

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here