Hangzhou Asian Games 2023 : एशियाई खेल 2023 में भारत के खाते में एक और गोल्ड जुड़ गया है। भारतीय महिला शूटिंग टीम ईशा सिंह, रिदम सांगवान और मनु भाकर की तिकड़ी ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड जीता, इसी के साथ एशियन गेम्स ( Asian Games ) में भारत ने 16वां पदक जील लिया है। इससे पहले भारत की महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम ने रजत पदक जीता था। सिफ्त कौर समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक की टीम ने क्वालिफिकेशन में कुल 1764 अंक हासिल किए और दूसरे स्थान पर रही।

वहीं महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की तिकड़ी 1759 के स्कोर के साथ टॅाप पर रहीं। जबकि मेजबान टीम ने 1756 के अंकों के साथ रजत पदक तो वहीं दक्षिण कोरिया की टीम ने 1742 के अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। इससे पहले, तीसरे दिन घुड़सवारी टीम ने 41 साल के सूखे को खत्म करते हुए गोल्ड जीत कर इतिहास रच दिया था।
भारत को अब तक इसने दिलाया गोल्ड
भारत ने गोल्ड का खाता दूसरे दिन निशानेबाजी से खोला था.हालांकि, भारतीय महिला क्रिकेट ने उसी दिन श्रीलंका को हराकर इतिहास रच दिया और दूसरा गोल्ड जीता। जबकि तीसरा गोल्ड घुड़सवारी में आया। वहीं चौथे दिन देश को महिलाओं ने गोल्ड दिलाया।
देश को कुल 16 मेडल्स
भारत अब तक 4 गोल्ड, 5 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज समेत कुल 16 मेडल्स जीत चुके हैं। चौथे दिन भारत ने दो पदक जीते हैं। खास बात यह है कि यह दोनों पदक महिलाओं ने दिलाया है, इसमें एक गोल्ड और सिल्वर मेडल शामिल है।