Delhi Crime News : राजधानी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि भीड़ के आग्रोश का शिकार युवक एक धार्मिक आयोजन में पहुंचा था उसने वहां पर रखा प्रसाद उठाकर खा लिया, जिससे नाराज लोगों ने उसे खंभे से बांधकर जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जी जा रही है.
सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही पुलिस

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुंदर नगरी निवासी ईसार मानसिक रूप से बीमार था. वो 26 सितंबर को तड़के सुबह 4 बजे घूमते हुए अपने घर के पास बने मंदिर पहुंचा. ईसार ने मंदिर के पास बनी चौकी से प्रसाद के रूप में केला उठाया और खाने लगा. इस घटनाक्रम से नाराज लोगों ने उसे पकड़ लिया और बांधकर बेल्ट और डंडों से पिटाई कर दी. पिटाई से उसे गंभीर चोट आई, और उसने दम तोड़ दिया. ये इलाका संवेदनशील माना जाता है. वहीं इस केस की संवेदनशीलता देखते हुए इलाके में फोर्स तैनात की गई है. उत्तर पूर्वी दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाली जा रही है. आरोपियों की जल्द ही पहचान करते हुए उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
परिवार में पसरा मातम
फल बेचकर घर का गुजारा करने वाले अब्दुल वाजिद के चार बेटियां हैं और ईसार इकलौता लड़का था. उन्होंने बताया कि ईसार बेसुध हालत में पड़ा था. वो दर्द से कराह रहा था. करीब 7 बजे उसने दम तोड़ दिया. अब्दुल वाजिद ने पीसीआर को कॉल किया और पूरी घटना की जानकारी दी.
Read More : – Hangzhou Asian Games 2023 : महिला शूटिंग टीम ने जीता एक और गोल्ड मेडल, भारत के खाते में कुल 16 पदक…