रायपुर , 27 सितंबर 2023 : नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर एवं संस्कृति विभाग अध्यक्ष आकाश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिक निगम संस्कृति विभाग के तत्वावधान में राजधानी शहर के शंकर नगर एसआरपी चौक के किनारे स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के सामने उनकी जयंती 28 सितम्बर 2023 गुरूवार को सुबह 10ः30 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।
कार्यक्रम में अमर शहीद से संबंधित प्रतिमा स्थल में नियत दिवस को प्रतिमा स्थल का संधारण व प्रतिमा सहित उसके आसपास के क्षेत्र की विशेष सफाई, प्रतिमा की पुष्प सज्जा सहित आवश्यकतानुसार पेयजल की व्यवस्था नगर निगम द्वारा सम्बंधित जोन क्रमांक 3 के सहयोग से की जायेगी।