Shehnaaz Gill : रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। जल्द ही वह भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला, डॉली सिंह और शिबानी बेदी के साथ ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में दिखाई देने वाली हैं। अब एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म के रिलीज से पहले लालबागचा राजा मंदिर में जाकर बप्पा का आशीर्वाद लिया है।

Shehnaaz Gill : वीडियो में शहनाज पिंक प्लाजो कुर्ता में दिखाई दीं। लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने बन बनाया और मिनिमल मेकअप किया जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस को देखते ही फैंस ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान शहनाज ने फैंस के साथ सेल्फी भी ली। वह पहुंचकर एक्ट्रेस ने बप्पा के चरणों में माथा टेक कर उनका आशीर्वाद लिया।
