CG News: लगातार बारिश बनी आफत, घरों में घुसा पानी, सड़क पर रहने को मजबूर ग्रामीण

CG News
CG News
CG News: कोरबा। लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बनकर सामने आई है। ग्रामीण इलाके में पानी की निकासी नहीं होने से पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। ढोंगदरहा के मोहल्ला सलियाभाठा में बारिश का पानी कई घरों में घुस गया। वहां की ग्रामीण प्रमिला यादव ने बताया कि,”हम लोगों का घर पानी में डूब गया है, सड़क पर रह रहे हैं। जनप्रतिनिधि हमारी कुछ मदद नहीं कर रहे है। हम लोग बारिश में भीग रहे हैं लेकिन जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं दे रही है।”
CG News : प्रमिला यादव ने यह भी बताया कि उनके खाना बनाने और सोने के लिए जगह नहीं है। मजबूरी ऐसी की दूसरों के घर खाना बनाना पड़ रहा है। वहीं दूसरे ग्रामीण पुरषोत्तम भारद्वाज का कहना है कि वहां एक नाली निर्माण कार्य किया गया जिससे पानी का निकासी होता है लेकिन वहीं बन रहे एक कोरबा निवासी अंशु पलेरिया द्वारा अपने फ्लैट का निर्माण कार्य हेतु उक्त नाली को बंद कर दिया गया है।

 

Read More:-CG News: पहली बार वोट डालेंगे 93 साल का शेरसिंह, मतदाता सूची में जुड़वाया अपना नाम…

Read More:- CG News: छत्तीसगढ़ के इस राज्य में क्रिकेट थीम से बनाया गया गणेश पंडाल , गजानन कर रहे बैटिंग तोपार्वती संग महादेव बने ऑडियंस…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here