Apple Users Alert : यदि आप भी एपल की कोई भी डिवाइस जैसे मैकबुक, आईफोन या आईपैड इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रेसपोन्स टीम (CERT-In) ने एपल यूजर्स के लिए हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। CERT-In के मुताबिक एपल की डिवाइस को हैकर्स किसी भी वक्त हैक कर सकते हैं। इसके अलावा निजी डाटा चोरी होने का भी खतरा है।
Apple Users Alert: CERT-In ने कहा है कि एपल के सफारी ब्राउजर में WebKit ब्राउजर इंजन का इस्तेमाल होता है और इसी इंजन में बग है जिसका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं। CERT-In के मुताबिक इस बग का फायदा उठाकर iPhone और Apple Watch को भी हैक किया जा सकता है। इस बग की मदद से यूजर्स के फोन में मैलवेयर भी इंस्टॉल किया जा सकता है।

हैकर्स के निशाने पर Apple की डिवाइस
- 12.7 से पहले के Apple macOS Montere वर्जन
- 13.6 से पहले के Apple macOS Ventura वर्जन
- 9.6.3 से पहले के Apple watchOS वर्जन
- 10.0.1 से पहले के Apple watchOS वर्जन
- Apple iOS वर्जन 16.7 से पहले और iPadOS वर्जन 16.7 से पहले
- 17.0.1 से पहले के Apple iOS वर्जन और 17.0.1 से पहले के iPadOS वर्जन
- 16.6.1 से पहले के Apple Safari वर्जन
सुरक्षित कैसे रहें?
Apple Users Alert: इस तरह के बग से बचने का सबसे बेहतर और कारगर तरीका यही होता है कि आप अपने सिस्टम को अपडेट करें। यदि आपके पास आईफोन है, मैकबुक है या फिर एपल वॉच है तो उसे जितना जल्दी हो सके अपडेट करें।
Read More :- Budget Friendly 5G Smartphone: 10,000 से भी कम कीमत में Poco का ये स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए इसके फीचर …