ChhattisgarhNationalSpecialTop News छत्तीसगढ़ में स्कूल – कॉलेजों को मिलेगी 64 दिनों की छुट्टी , इन अवकाशों के लिए भेजा गया प्रस्ताव… By Swarmayi Times - September 25, 2023 FacebookTwitterWhatsAppLinkedinTelegram रायपुर , 25 सितंबर 2023 : लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने दशहरा, दीपावली, शीतकालीन अवकाश व ग्रीष्माकालीन अवकाश के लिए 64 दिनों की छुट्टी की प्रस्ताव स्कूल शिक्षा विभाग को भेजा गया है। ये छुट्टी 16 जून 2023 से लेकर 30 अप्रैल 2024 तक दिया जा सकता है।