Tech Tips: फोन को करना है लंबे समय तक इस्तेमाल तो नोट कर लें ये पांच बातें…

Tech Tips: यदि आप भी अपने स्मार्टफोन को लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको कुछ चीजों का ख्याल रखना होगा। आमतौर पर हम फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहते तो हैं लेकिन उसके लिए जरूरी स्टेप फॉलो नहीं करते। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको फोन को लंबे समय तक और सही तरीके से इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे। इसके अलावा फोन की सेफ्टी के बारे में भी बताएंगे…

Should We Charge Phone to 100। फोन चार्ज करने का सही तरीका। Phone Charging Hacks | why phone should not charge 100 percent | HerZindagi

स्क्रीन लॉक का उपयोग करें: अपने फोन पर स्क्रीन लॉक जैसे पैटर्न, पिन, पासवर्ड, या बायोमेट्रिक का इस्तेमाल करें (जैसे कि फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक) ताकि कोई अन्य व्यक्ति आपके फोन को इस्तेमाल ना कर सके।
सॉफ्टवेयर अपडेट्स को हमेशा चेक करें: फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लिकेशन (एप) को समय पर जरूर अपडेट करें, क्योंकि इसमें सिक्योरिटी पैच भी शामिल होता है जो कि आपके फोन की सुरक्षा के लिए अहम है।
थर्ड पार्ट से एप डाउनलोड: अपने फोन में कभी भी थर्ड पार्टी एप स्टोर से एप डाउनलोड ना करें। गूगल प्ले-स्टोर और एपल के एप स्टोर से ही एप डाउनलोड करें।
डाटा बैकअप बनाएं: अपने फोन के महत्वपूर्ण डाटा को नियमित रूप से बैकअप करें, ताकि यदि कोई समस्या हो, तो आप अपने डाटा को खो न सकें। डाटा बैकअप के लिए आप गूगल ड्राइव जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फोन खोने पर सूचना तुरंत दें: अगर आपका फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें और नंबर को बंद कराएं।
बैटरी: फोन की बैटरी को पूरी रात चार्ज ना करें। इसके अलावा बैटरी खत्म होने पर ही चार्ज करें। बार-बार की चार्जिंग से बचें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here