Netflix ने बनाया ‘स्क्विड गेम’ का रियलिटी शो, जीतने वाले को मिलेंगे 37.56 करोड़ रुपए, इस दिन से होगा शुरू…

Netflix Webseries Squid Game: Netflix ने 2021 में कोरियन सीरीज ‘स्क्विड गेम’ का पहला पार्ट रिलीज किया था। यह शो सुपरहिट रहा था और एक हफ्ते के अंदर ही यह ग्लोबल हिट बन गया था।अब जब सभी इसके सेकंड सीजन का इंतजार कर रहे हैं इसी बीच नेटफ्लिक्स ने एक रियलिटी शो का टीजर शेयर किया है। यह शो स्क्विड गेम की तर्ज पर ही बनाया गया है। इसमें 456 लोग भाग लेंगे और जीतने वाले को 4.56 मिलियन डॉलर यानि कि 37.56 करोड़ रुपए इनामी राशि मिलेंगी।

Netflix releases reality show Squid Game: The Challenge Official Teaser | जीतने वाले को मिलेंगे 4.56 मिलियन डॉलर, 22 नवंबर से शुरू होगा चैलेंज - Dainik Bhaskar

इस तारीख से होगा स्ट्रीम

https://www.instagram.com/p/Cxfi0j6s0D7/?utm_source=ig_web_copy_link

नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस शो का टीजर शेयर किया है। टीजर में दिखा कि शो का सेट देखकर कई कंटेस्टेंट्स दंग रह गए क्योंकि यह एक दम उसी तरह डिजाइन किया गया है जैसा ओरिजिनल शो में दिखाया गया था। इस रियलिटी शो के सेट पर वैसे ही रेड ट्रैकसूट और मास्क पहने गार्ड्स भी मौजूद हैं। इसके अलावा कंटेस्टेंट्स को वही गेम खिलावाए जा रहे हैं जो ओरिजिनल शो में खिलवाए गए थे। ‘स्क्विड गेम: द चैलेंज’ नाम से से यह शो 22 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here