Ibrahim Memon joins Congress: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव अभी कुछ ही दिन बचे है। जिसमें नेताओं में दलबदल का दौर चल रहा है , इस बीच कांग्रेस से ‘जोगी जनता कांग्रेस’में शामिल होने वाले इब्राहिम मेमन फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए है। अजीत जोगी के स्वर्गवास के बाद पार्टी पूरी तरह से बिखर गई पार्टी के अनेक कार्यकर्ताओं के साथ अनेक पदाधिकारी जनता जोगी कांग्रेस का साथ छोड़ कांग्रेस में वापसी कर चुके हैं।
उन्होंने प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत, मंत्री रविंद्र चौबे की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ली। बता दें कि, इब्राहिम मेमन कांग्रेस छोड़ जोगी जनता कांग्रेस में शामिल हो गए थे। जहाँ वे जोगी जनता कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष थे।