CG accident news: बच्चों को स्कूल लेकर जा रहे वैन में लगी आग, 3 बच्चे झुलसे…

CG accident news: तखतपुर। बिलासपुर के तखतपुर में आज बच्चों को स्कूल लेकर जा रहे वैन में अचानक आग लग गई। हादसे में तीन स्कूली बच्चे झुलस गए हैं। उन्हें उपचार के लिए तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

बच्चों के वैन में लगी आग, 3 घायल

मिली जानकारी के मुताबिक तखतपुर में संचालित आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे वेन और अन्य संसाधनों से स्कूल जाते हैं। रोजाना की तरह आज भी बच्चे वैन में सवार होकर स्कूल जा रहे थे। 6 बच्चियां वैन में सवार थी। इसी दौरान गुरुद्वारा रोड के पास वैन में अचानक आग लग गई। आनन फानन में आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।
हालांकि, इस दौरान वैन से उतरने से पहले स्कूली छात्रा आराध्या केशरवानी सहित अन्य दो छात्राएं आग में झुलस गई। जिन्हें तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। वैन में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं मौके से वाहन चालक फरार हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here