क्या Elvish Yadav को अभी तक नहीं मिली BB OTT 2 की 25 लाख रुपये प्राइज मनी, खुद Shehnaaz Gill के शो में किया चौंकाने वाला खुलासा…

Elvish Yadav On Prize Money:  BB OTT 2 में जब से एल्विश ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी तब से वे आए दिन मीडिया में उनकी चर्चा होती रहती है। बता दें कि एल्विश इस सीजन विजेता रहे। फिलहाल एल्विश यादव ( Elvish Yadav ) अपने करियर में ऊंचाईयों को छू रहे हैं. हाल ही में उनका बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला संग हम तो दिवाने सॉन्ग भी रिलीज हुआ है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इन सबके बीच एल्विश यादव हाल ही में शहनाज गिल के शो में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 की प्राइज मनी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया। जिसको लेकर अब वे फिर चर्चा में आ गए है

प्राइज मनी में एल्विश यादव को मिले कितने लाख रुपए

शहनाज गिल के चैट शो में किए चौंकाने वाले खुलासे

Bigg Boss OTT 2 fame Elvish Yadav appears on Shehnaaz Gill's Chat Show; disclosing the release date of his upcoming new song

हाल ही में एल्विश बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल ( Shehnaaz Gill ) के चैट शो देसी ‘वाइब्स विद शहनाज गिल‘ पर पहुंचे थे। इस दौरान बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने कहा, ”पहले मेरा मानना ​​था कि यह उनका ही नियम है कि वे वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले को विनर नहीं बनाएंगे। जब मुझे एंट्री मिली तो मैंने उनसे कम से कम 100 बार पूछा, ‘भाई, वोट का ही है ना? मुझे उम्मीद है कि यह कोई नियम नहीं है कि वाइल्ड कार्ड से वोट मिलने के बावजूद वह जीत नहीं सकता। ‘ उन्होंने कहा, ‘वाइल्ड कार्ड को जिताएंगे अगर वोट मिले तो।’
एल्विश को नहीं मिली 25 लाख रुपये की प्राइज मनी
इसके बाद शहनाज गिल ने एल्विश से पूछा कि वह तीसरा फोन कब खरीद रहे हैं क्योंकि उनके पास पहले से ही दो फोन थे। इस पर एल्विश ने बताया कि उनके पास पहले से ही तीन फोन हैं। इसके बाद शहनाज ने पूछा तो आप चौथा कब खरीद रहे हैं?” इस पर एल्विश ने जवाब दिया, “चौथा भी लेंगे जब बिग बॉस वाले 25 लाख रुपये भेज देंगे। ”एल्विश यादव के खुलासे से शहनाज़ गिल भी हैरान रह गईं जिन्होंने तब कहा, “ये तो गलत है।”
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रहे थे एल्विश यादव
एल्विश यादव इस साल अगस्त में बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता बनकर उभरे। उन्होंने यह शो जीतने वाले पहले वाइल्डकार्ड प्रतियोगी बनकर इतिहास रच दिया। फिनाले एपिसोड के बाद एल्विश ने दावा किया था कि उन्होंने सिर्फ 15 मिनट में 28 करोड़ वोट हासिल किए थे। एल्विश के बाद अभिषेक मल्हान थे जो शो के पहले रनर-अप रहे थे. वहीं मनीषा रानी, ​​पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे भी फाइनलिस्ट थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here