Happy Birthday Gulshan Grover: बॉलीवुड एक्टर गुलशन ग्रोवर ने अपने किरदारों से लोगों के मन में गहरी छाप छोड़ी है। अभिनेता हर साल 21 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं। उन्होंने अपने अब तक के फिल्मी करियर में कई ऐसे विलेन के किरदार निभाए हैं जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़ा एक खास किस्सा बताने जा रहे हैं।
गुलशन ग्रोवर का जन्म 21 सितंबर 1955 को दिल्ली के सटे एक इलाके में हुआ था। पिता रावलपिंडी के रहने वाले थे। वहां पर उनका कपड़ों का बिजनेस था। देश के विभाजन के बाद उनका परिवार दिल्ली में आकर बस गया। इस विभाजन का बुरा असर पिता के बिजनेस पर भी पड़ा, माली हालत खराब हो गई।
गुलशन 5 बहनों और 2 भाइयों में से एक थे। परिवार में लोग ज्यादा थे और पिता की कमाई सीमित, जिस कारण आर्थिक परेशानियां रहती थीं। कई दिन ऐसे भी बीते कि सभी को भूखे पेट भी सोना पड़ा। इसके बावजूद पिता का सपना था कि सभी बच्चे पढ़-लिखकर कामयाब हो जाएं। गुलशन समेत सभी बच्चे पिता की इस इच्छा का सम्मान करते हुए मन लगाकर पढ़ाई करते रहे।
फीस के लिए कभी डिटर्जेंट पाउडर तो कभी फिनाइल की गोलियां बेचीं
Happy Birthday Gulshan Grover: आर्थिक हालत ठीक नहीं थी। इस कारण सभी बच्चों को पढ़ाना पिता के लिए मुश्किल था। गुलशन भी पिता की इस परेशानी को बखूबी समझते थे। उनका स्कूल दोपहर का था। वो सुबह बैग में स्कूल यूनिफॉर्म रख घर से निकल जाते थे।
स्कूल जाने से पहले वो बड़ी-बड़ी कोठियों पर बर्तन और कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट पाउडर, फिनाइल की गोलियां बेचा करते थे। इस काम से कमाए हुए पैसों से वो स्कूल की फीस का खर्चा निकालते। दोपहर तक ये काम करने के बाद वो स्कूल चले जाते। कम उम्र में इतनी मेहनत करने पर वो कभी घबराए नहीं बल्कि परिवार के सपोर्ट से आगे बढ़ते गए।
उनके किरदार के कारण रियल लाइफ में लोग मानने लगे थे विलेन
Happy Birthday Gulshan Grover: फिल्मों में बुरे आदमी का किरदार निभाने वाले गुलशन अपने किरदार को इतनी सहजता से निभाते हैं कि असल जिंदगी में भी लोग उन्हें बुरा आदमी मानते हैं। ऐसा ही एक किस्सा उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान शेयर किया था। एक्टर ने बताया था कि एक बार एक एयर होस्टेस ने उनके साथ बैठने से इनकार कर दिया था ।उस घटना का जिक्र करते हुए एक्टर ने बताया था कि उन्होंने आखिरी वक्त पर फ्लाइट का टिकट बुक किया था, जिसकी वजह से उन्हें पीछे की सीट मिल गई थी
एक्टर ने बताया कि प्लेन में देरी इसलिए हुई क्योंकि एयर होस्टेस उनके बगल वाली सीट पर बैठने से डर रही थी। इस बातचीत के दौरान गुलशन ने कहा था कि फिल्मों में उनके किरदारों की वजह से असल जिंदगी में महिलाएं उन्हें विलेन मानने लगी थीं।
400 फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं गुलशन
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर हाल ही में फिल्म रॉकेट्री में नजर आए थे। इससे पहले वह रोहित शेट्टी की ‘सूर्यवंशी’ में नजर आए थे। ये फ आपको बता दें कि गुलशन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘हम पांच’ से की थी. इसके बाद उन्होंने सोनी महिवाल, दूध का कर्ज, इज्जत, सौदागर, कुर्बान, राम लखन, इंसाफ कौन करेगा, अवतार, क्रिमिनल, मोहरा, दिलवाले, हिंदुस्तान की कसम, हेरा फेरी, इंटरनेशनल खिलाड़ी, लज्जा, एक खिलाड़ी एक हसीना, में काम किया। दिल मांगे मोर कर्ज, गंगा देवी, एजेंट विनोद, बिन बुलाए बाराती, यारियां जैसी फिल्मों में काम किया। फिल्मों के अलावा उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू किया है। वह जिमी शेरगिल के साथ ‘योर ऑनर 2’ में नजर आ चुके हैं।