CG News: छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने प्रदेश में कभी शराब बंदी नहीं होने की बात कही है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि कोरोना काल में 2 महीने शराब दुकानें बंद थी, तब रायपुर और बिलासपुर सहित कई जिलों में जहरीली चीजों का सेवन करने से लोगों की मौत हो गई। ऐसे में प्रदेश में शराब दुकानें बंद नहीं की जा सकती।
शराब बंदी होने पर बाहर राज्यों से होगी तस्करी
CG News: मंत्री कवासी लखमा ने अपने बयान में कहा कि जहां भी जाते है वहां उन्हें शराब दुकान खोलने का आवेदन मिलता है। आज तक उन्हें शराब दुकानें बंद करने का एक भी आवेदन नहीं मिला है। आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब बंदी करने पर बड़े लोगों द्वारा बाहर राज्यों से शराब की तस्करी कर प्रदेश में लाकर बेचा जायेगा और इसके लिए गरबों को पकड़कर जेल में ठूंस दिया जायेगा।