CG News: भाजपा ने जी – 20 की बैठक को लेकर झूठी और भ्रामक जानकारी फैलाने के मामले में PCC अध्यक्ष दीपक बैज और सोशल मीडिया कांग्रेस के संयोजक जयवर्धन बिस्सा के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दी है। साथ ही आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। भाजपा का आरोप है कि फरवरी में नवा रायपुर में जी – 20 की बैठक होने के बाद भी कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री द्वारा झूठ बोलने की गलत अफवाह फैलाई गई।
CG News: भाजपाइयों का कहना है कि 14 सितंबर को कांग्रेस के ट्विटर हेंडल ‘आईएनसीछत्तीसगढ़’ पर ‘देश के प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ आकर झूठ बोलकर चले गए’ लिखकर झूठा अफवाह फैलाया गया, जबकि छत्तीसगढ़ में जी-20 की बैठक 25 फरवरी को नवा रायपुर के आईआईएम में हो चुकी है। बैठक में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी सम्मिलित हुए थे।
इसके बावजूद कांग्रेस द्वारा पीएमओ से पूछा गया कि प्रदेश में जी – 20 की बैठक कब हुई है। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के रायपुर जिला संयोजक भुवनलाल साहू ने सिविल लाइन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही आईटी एक्ट के तहत पीसीसी चीफ दीपक बैज और सोशल मीडिया कांग्रेस के संयोजक जयवर्धन बिस्सा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।