CG News: छत्तीसगढ़ी फिल्म “देख झन फंस जाबे” इस दिन सिनेमाघरों देगी दस्तक, शासन से की टैक्स फ्री करने की मांग…

CG News: छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म “देख झन फंस जाबे” 22 सितंबर से प्रदेशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के प्रभात टॉकीज में भी फिल्म को रिलीज किया जायेगा। इस छत्तीसगढ़ी फिल्म की कहानी में नक्सलवाद, मातृ – भूमि के प्रति प्रेम, देशभक्ति, दोस्त के प्रति समर्पण, त्याग और बलिदान को दिखाया गया है। इस फिल्म के गानों को सुनील सोनी और देवकी पांडेय ने अपनी मधुर आवाजों से सजाया है।
बीरबल पानीग्रही के निर्देशन में बनी है फिल्म
CG News: छत्तीसगढ़ी फिल्म “देख झन फंस जाबे” का निर्देशन बीरबल पानीग्राही ने किया है, जिसमें अभिनेता संदीप त्रिपाठी और दो अभिनेत्रियां काजल पांडेय और संध्या वर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में कूल 6 गाने है, जिसे सुनील सोनी और देवकी पांडेय ने अपने सुरों से सजाया है। वही फिल्म की शूटिंग अंबिकापुर, मैनपाट, केवरा – केवरी, लखनपुर और जोधपुर सहित कई जगहों पर किया गया है।
40 लाख रुपये की बजट से बानी है फिल्म
CG News: 40 लाख रुपये की बजट से पुरे फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म के अभिनेता और अभिनेत्री का कहना है कि इस फिल्म के निर्माण का मुख्य उद्देश्य देश में छत्तीसगढ़ की विलुप्त हो रही कला – संस्कृति और धरोहर की रक्षा करने और छत्तीसगढ़ी भाषा को अंतराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाना है। उनका कहना है कि फिल्म नक्सलवाद और देशभक्ति पर प्रेरित है, इसलिए शासन को इसे टैक्स फ्री करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here