CG Crime News: राजधानी रायपुर में वृद्ध महिला के कनपटी में बंदूक रखकर लूटपाट की कोशिश, जैसे-तैसे महिला ने बचाई अपनी जान…

CG Crime News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डीडी नगर इलाके में आरोपी ने वृद्ध महिला के कनपटी में बंदूक रखकर लूटपाट करने की कोशिश की लेकिन महिला ने सूझबूझ से अपनी जान बचाई। महिला ने बताया कि, आरोपी नौकरी मांगने के बहाने घर में घुसा और महिला को अकेली देख आरोपी ने लूटपाट की कोशिश की जैसे-तैसे महिला ने अपनी जान बचाई। फिलहाल आरोपी फरार होने में कामयाब रहा, घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी गई है। बताया जा रहा है कि, यह पूरी घटना विप्र कॉलोनी की है।
CG Crime News: जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय सुनीता यादव के पति की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। महिला अपने घर में बेटे और बेटी के साथ रहती हैं। घरेलू कामकाज के लिए उन्हें ड्राइवर की जरूरत थी, आरोपी नौकरी के लिए एक दिन पहले बातचीत करके गया था। जिसके बाद उन्होंने उसे आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस लेकर आने की बात कही, बुधवार को आरोपी कागज के साथ दोपहर ढाई बजे महिला के घर आया। उसने अपना आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस साथ लाने की बात महिला से की बातचीत के दौरान आरोपी ने भांप लिया कि, घर पर कोई नहीं है।
बातों ही बातों में आरोपी ने अपनी कमर से बंदूक निकाली और महिला के ऊपर तान दी। बंदूक दिखाकर आरोपी ने महिला से घर में रखे रुपए और गहने देने की बात कही, जैसे ही आरोपी मेन गेट बंद करने के लिए जैसे ही पीछे मुड़ा। महिला ने उसे फौरन धक्का दे दिया। फिर दौड़कर दूसरे कमरे के अंदर जाकर खुद को लॉक कर दिया। और मोबाईल से 112 की टीम को सूचना दी, लूट की सूचना मिलते ही पुलिस की गाड़ी तेजी से सायरन बजाते हुए पहुंची। जिससे आरोपी को यह पता चल गया कि, पुलिस आ रही है, जिसके बाद वह तुरन्त मौके से फरार हो गया। इस पुरे मामलें को लेकर महिला ने डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, फिलहाल पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुट गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here