Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में आज महिला क्रिकेट इवेंट में भारत और मलेशिया के बीच मुकाबला खेला गया. इस क्वार्टर फाइनल मैच को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। इसी के साथ अब भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। इस मैच में भारतीय पारी के दौरान भी बारिश का खलल देखने को मिला था, जिसकी वजह से मैच 15-15 ओवर्स का कर दिया गया था।
सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया
Asian Games 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऊंची रैंकिंग की वजह से सीधा सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारत पहली बार एशियन गेम्स के क्रिकेट मुकाबले के सेमीफाइनल में पहुंचा है। मैच की बात की जाए तो मलेशिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत ने शेफाली वर्मा के अर्धशतक, जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष की तूफानी पारियों के दम पर 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन ठोके। 174 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मलेशिया की पारी में केवल 2 गेंद ही फेंकी जा सकी और फिर बारिश शुरू हो गई। यह मैच हांग्जो के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड में आयोजित किया गया था।