Akhil Mishra Passed Away: 3 Idiots के लाइब्रेरियन के किरदार में फेमस हुए ‘अखिल मिश्रा’ का हादसे में हुआ निधन …

Akhil Mishra Passed Away: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से शॉकिंग खबर आई है। फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ में लाइब्रेरियन की भूमिका से फेमस हुए एक्टर अखिल मिश्रा की एक एक्सीडेंट में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार वो हैदराबाद में शूटिंग कर रहे थे। वहां किसी बिल्डिंग से गिरकर उनकी डेथ हुई है. दोस्त और एक्टिंग कोच कुलविंदर बख्शी ने अखिल की मौत की खबर कंफर्म की है। अखिल की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कई फिल्मों में किया काम

Akhil Mishra Death: 3 Idiots एक्टर Akhil Mishra की एक्सीडेंट में हुई मौत

Akhil Mishra Passed Away: अखिल ने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया था। उन्होंने भंवर, उतरन, उड़ान, सीआईडी, श्रीमान श्रीमति, भारत एक खोज, रजनी जैसे शोज किए थे। फिल्मों की बात करें तो, एक्टर ने डॉन अब्बा, हजारों ख्वाहिशें ऐसी, 3 इडियट्स में काम किया था. इंडस्ट्री में अखिल ने सालों काम किया लेकिन पहचान उन्हें 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन दुबे के रोल से मिली. सीरियल उतरन में उमेद सिंह बुदेला के रोल में भी उन्हें काफी पसंद किया गया था। अखिल की पत्नी सुजैन बर्नेट भी पेशे से एक्ट्रेस हैं। पति की मौत के बाद वो बुरी तरह टूट गई हैं। अखिल की पहली पत्नी मंजू मिश्रा थीं। 1983 में शादी के बाद दोनों का 1997 में तलाक हो गया था। मंजू से अलग होने के बाद अखिल की लाइफ में सुजैन आईं। अखिल ने सुजैन बर्नेट से 2009 में शादी की थी। ये उनकी दूसरी शादी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here